क्या आप वेबसाइट की भाषा को अंग्रेजी में बदलना चाहते हैं?Do you want to change the website language to English?
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
श्री संजय कुलश्रेष्ठ ने हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (हडको), आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के तहत एक नवरत्न सीपीएसई के अधीन केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, में 16 अक्टूबर, 2023 बतौर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अपना कार्यभार संभाला । श्री कुलश्रेष्ठ विशेष रूप से ऊर्जा के निर्माण, ट्रांसमिशन एवं उसके वितरण सहित बुनियादी क्षेत्र में तीन दशकों का समृद्ध अनुभव रखते हैं ।
बहु-राष्ट्रीय कंपनी के साथ अपनी उत्कृष्ट कामकाज़ी यात्रा को प्रारंभ करते हुए श्री कुलश्रेष्ठ ने अपने व्यावसायिक सफ़र में राज्य के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, निजी क्षेत्र की कंपनियों और केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में अनेक महत्वपूर्ण भूमिकाओं को अदा किया है । हडको में आने से पूर्व आपने आरईसी लिमिटेड (REC), भारत सरकार की महारत्न, एनबीएफसी में अपने कामकाज़ी सफ़र के 17 वर्ष व्यतीत किए हैं जहाँ आपने व्यवसाय संचालन का उत्कृष्टता के साथ नेतृत्व किया और सीएसआर (CSR) और परामर्शदात्री सहायक कंपनी के प्रमुख के रूप में भी काम किया। । हडको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में श्री कुलश्रेष्ठ का दृष्टिकोण, विकसित भारत 2047, के अनुरूप विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचागत निर्माण में भारत-सरकार की सहयोगी पहलों में निगम की भूमिका का उल्लेखनीय विस्तार करना है । समग्र संसाधन आधार में विविधता लाने, लिक्विीडिटी प्रोफाइल में सुधार करने तथा अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में हडको का प्रवेश करवाते हुए हडको की निधि-लागतों में कमीं लाने की आपकी कार्यनीतियाँ, अनवरत एवं सुदृढ़ इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण तथा सामाजिक न्याय के साथ लाभप्रदत्ता के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए प्रतियोगी दरों पर उधार प्राप्ति में हडको को सक्षम बनाएंगी । ऊर्जा एवं बुनियादी ढांचागत क्षेत्र में अपने गहन अनुभव का लाभ उठाते हुए आपका लक्ष्य, परामर्शी एवं क्षमता निर्माण पहलों सहित हडको के कारोबारी प्रचालनों में बढ़ोत्तरी करना है, जिससे बुनियादी ढांचागत निर्माण एवं इस क्षेत्र में विशाल पूंजीगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 360° पर समग्र समाधान प्रस्तुत करने वाले संस्थान के रूप में हडको का उदय करने का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा ।