फाइनेंसिंग, कंसल्टेंसी एवं क्षमता निर्माण
विकसित भारत के लिए संपदा निर्माण में कार्यरत
BUILDING ASSETS FOR VIKSIT BHARAT
Image Banner for Inner Menu

सहकारी आवास, आवासीय क्षेत्र का एक पहलु है जिसे हडको की काफी सहायता एवं मदद मिली है।

ऐसी योजनाओं के तहत हडको की वित्तीय सहायता पंजीकृत प्राथमिक आवास भवनों, सहकारी समितियों तथा राज्यी स्तरीय शीर्षस्थ सहकारी आवास फेडरेशनों के लिए उपलब्ध है, बशर्ते प्राथमिक सहकारी भवन समितियों की योजनाएं राज्य स्तलरीय शीर्षस्थ सहकारी आवास फेडरेशनों के माध्यय से आवेदन करें।

भूमि, भूमि विकास एवं निर्माण कार्यों को शामिल करते हुए समेकित योजनाओं के लिए ऋण दिया जाता है। केवल भूमि अर्जन के लिए ऋण सहायता नही नहीं दी जाती।