फाइनेंसिंग, कंसल्टेंसी एवं क्षमता निर्माण
विकसित भारत के लिए संपदा निर्माण में कार्यरत
BUILDING ASSETS FOR VIKSIT BHARAT

व्‍यक्‍तिगत आवासीय वित्‍त प्रदान करने के लिए हडको ने अपनी रिटेल वित्‍त ‘हडको निवास’ योजना व्‍यापक विकल्‍प तथा मूल्‍यवर्धक सेवाओं के साथ सबसे प्रतियोगी ब्‍याज दरों पर इस योजना के भाग के रूप में शुरू की । इस योजना में ऋण, घर/फ्लैट की खरीद, सरकारी कर्मचारियों की सहकारी समितियों, विख्‍यात बिल्‍डरों, पब्‍लिक एजेंसियों से प्‍लाट की खरीद, वर्तमान घर के विस्‍तार और सुधार, लीज होल्‍ड से परिवर्तन सहित विद्यमान घर के रजिस्‍ट्रेशन के लिए, अन्‍य संस्‍थानों से लिए गए विद्यमान ऋण के पुनर्वित्‍तपोषण हेतु ऋण प्रदान किया जाता है । राज्‍य सरकार के अर्द्ध-सरकारी संस्‍थानों के अधिक ऋण के लिए तथा लाभादायी पीएसयू के कर्मचारियों को गृह निर्माण अग्रिम हेतु ऋण प्रदान किया जाता है ।

  1. हडको निवास
    • सबसे अधिक प्रतियोगी ब्‍याज दरें ।
    • ब्‍याज का आकलन मासिक घटते शेष पर किया जाता है।
    • बकाया ऋण राशि को पूरा करने के लिए नि:शुल्‍क व्‍यक्‍तिगत दुर्घटना बीमा
    • स्‍वीकृति के 0.25%@ की दर से सुनने कार्रवाई एवं कम प्रशासनिक प्रभार
    • कोई भी वापसी अदायगी पेनाल्‍टी नहीं
    • स्‍थायी से परिवर्तनीय और इसके विपरीत विद्यमान ऋण के पुनर्निर्धारण की सुविधा
    • ऋण की अवधि 25 वर्षों तक
    • पारदर्शिता एवं कोई भी छिपी लागत नहीं
    • वैकल्‍पिक बिल्‍डिंग टेक्‍नॉलाजी पर नि:शुल्‍क परामर्श
    • घर के डिजाइन हेतु नि:शुल्‍क परामर्श