-
राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हडको को राजभाषा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरस्कार
सितम्बर 2024
|
राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 14-15 सितंबर 2024 के दौरान भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में हिंदी दिवस एवं चतुर्थ अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संपूर्ण भारत में पहले केंद्र सरकार के कार्यालय से अनुमानित 8000 प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
इस दो दिवसीय भव्य आयोजन के दौरान राजभाषा विभाग द्वारा संपूर्ण देश में हिंदी को प्रोत्साहित करने की दिशा में गठित की हुई लगभग 530 राजभाषा समितियों में से केवल 09 समितियों को हिंदी में श्रेष्ठ कार्य के लिए चुना गया। इन समितियों में "क" क्षेत्र के लिए तीन समितियों, "ख" क्षेत्र के लिए तीन समितियां एवं "ग" क्षेत्र के लिए तीन समितियों को सम्मिलित करते हुए कुल मिलाकर 9 समितियों को पुरस्कृत किया गया। "क" क्षेत्र की तीन समितियों में से हडको की अध्यक्षता में कार्य कर रही नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, दिल्ली, उपक्रम- 2 द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया।
श्री नित्यानंद राय माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, श्रीमती अंशुली आर्य, आईएएस, सचिव, राजभाषा, भारत सरकार के कर- कमलों से श्री संजय कुलश्रेष्ठ, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हडको तथा अध्यक्ष नराकास दिल्ली उपक्रम-2, श्री एम नागराज निदेशक कॉरपोरेट प्लानिंग, तथा श्री अशोक कुमार सदस्य सचिव ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
|
-
हडको हैदराबाद को वर्ष 2023-2024 के लिए प्राप्त राजभाषा ट्रॉफी
मई 2024
दिनांक 28-05-2024 को ई सी आई एल, हैदराबाद में संपन्न नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) की 59वीं अर्द्ध-वार्षिक बैठक में हडको, हैदराबाद क्षेत्रीय कार्यालय, को वर्ष 2023-2024 के लिए संघ की राजभाषा हिन्दी के उतकृष्ट कार्यान्वयन एवं राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में सराहनीय प्रयास के लिए अति लघु कार्यालयों की श्रेणी में राजभाषा ट्रॉफी प्राप्त हुआ । श्री अनुराग कुमार, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, ई सी आई एल, एवं अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) के अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में हडको से श्रीमती टी एच मीरा देवी, हिन्दी नोडल अधिकारी एवं श्री सी रजनी कांत, हिन्दी नोडल सहायक, ने बैठक में भाग लिया एवं ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र प्राप्त किया ।
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम), हैदराबाद-सिकंदराबाद की 59वीं अर्द्ध-वार्षिक बैठक में श्री अनुराग कुमार, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, ई सी आई एल एवं श्री अनिर्बान कुमार विश्वास, उप निदेशक (कार्यान्वयन) के कर कमलों से राजभाषा ट्रॉफी प्राप्त करते हुए श्रीमती टी एच मीरा देवी हिन्दी नोडल अधिकारी एवं श्री सी रजनी कांत, हिन्दी नोडल सहायक हडको, हैदराबाद क्षेत्रीय कार्यालय
|
|
-
राजभाषा नीति के श्रेष्ठ कार्यान्वयन के लिए नराकास द्वारा हडको क्षेत्रीय कार्यालय तिरुवनन्तपुरम को प्रथम पुरस्कार
दिसंबर 2023
|
टोलिक (उपक्रम) की 18वीं बैठक और संयुक्त हिंदी पखवाड़ा के समापन समारोह 20 दिसंबर, 2023 को एचएलएल लाइफ़केयर लिमिटेड, सर्गम हॉल में आयोजित हुई। इस अवसर पर हडको क्षेत्रीय कार्यालय, तिरुवनंतपुरम को टोलिक (उपक्रम) तिरुवनंतपुरम द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए सर्वश्रेष्ठ राजभाषा कार्य-निष्पादन में प्रथम स्थान आने पर चल बैजयन्ती, टोलिक राजभाषा शील्ड तथा श्रेष्ठता प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ । यह पुरस्कार 20 दिसंबर, 2023 को श्री के. बेजी जोर्ज, आई.आर.टी.एस, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड आण्ड अध्यक्ष, टोलिक (उपक्रम) तिरुवनन्तपुरम एवं श्री सचिंदर मोहन शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक के करकमलों से क्षेत्रीय प्रमुख, श्री बी. टी उमेश ने प्राप्त किया।
वर्ष 2022-23 में प्रकाशित उत्कृष्ट गृह पत्रिका के अंतर्गत “संकल्प” को द्वितीय पुरस्कार टोलिक राजभाषा वैजयंती तथा श्रेष्ठता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार भी श्री बी. टी उमेश, क्षेत्रीय प्रमुख ने ग्रहण किया।
|
-
गुवाहाटी क्षेत्रीय कार्यालय को वर्ष 2022-23 के लिए प्राप्त राजभाषा चल वैजंती शील्ड
दिसंबर 2023
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) गुवाहाटी की 62वीं बैठक में टॉलिक ने दिनांक 19, दिसंबर 2023 को आयोजित बैठक में रिफाइनरी राजभाषा शील्ड योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन में सर्वोत्त्कृष्ट कार्य निष्पादन हेतु एवं महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए हडको क्षेत्रीय कार्यालय , गुवाहाटी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
श्री जी.के.गोयारी, अध्यक्ष, नराकास (उ) के करकमलों से राजभाषा चल वैजयंती शील्ड के साथ प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
|
|
-
राजभाषा विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 की उत्कृष्ट गृह - पत्रिका के अंतर्गत देहरादून क्षेत्रीय कायार्लय की गृह पत्रिका देवालय के तृतीय अंक को प्रथम पुरस्कार
नवंबर 2023
|
भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, नगर राजभाषा कार्यान्वयन सिमित (कायार्लय-2), राजभाषा विभाग, देहरादून की वर्ष 2023-24 की द्वितीय छमाही बैठक दिनांक 18.11.2023 को ओएनजीसी,
केडीएमआईपीई सभागार, देहरादून में श्री छबिल कुमार मेहर, उप निदेशक, राजभाषा विभाग, भारत सरकार, गाज़ियाबाद, श्रीमती आर.एस. नारायणी, अध्यक्षा नराकास, देहरादून एवं श्री चन्दन सुशील साजन, सदस्य सचिव, नराकास की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस छःमाही बैठक के पश्चात अध्यक्षा, नराकास, सदस्य सचिव, नराकास राजभाषा विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 हडको क्षेत्रीय
कायार्लय, देहरादून की गहृ पित्रका 'देवालय' के तृतीय अकं को उत्कृष्ट गृह - पित्रका के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार (शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र) से सम्मानित किया गया जिसे क्षेत्रीय प्रमुख, श्री संजय भार्गव, संयुक्त महाप्रबंधक (वित्त )/नोडल अधिकारी (रा.भा.), श्री अशोक कुमार लालवानी एवं प्रबंधक(आईटी)/ नोडल सहायक(रा.भा.), श्री बलराम सिंह चौहान ने ग्रहण किया।
|
कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय को वर्ष 2022-2023 के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु पुरुस्कार अगस्त 2023 राजभाषा के प्रचार प्रसार में निरंतर प्रयासरत रहते हुए हडको क्षेत्रीय कार्यालय, कोलकाता को वर्ष 2022-23 के लिए राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति नराकास, कोलकाता द्वारा सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार दिनांक 25.08.2023 को होने वाली नराकास उपक्रम की अर्धवार्षिक समीक्षा बैठक में निम्न श्रेणी में दिया गया: राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु पुरस्कार, पत्रिका/ई-पत्रिका पुरस्कार श्रेणी में पुरस्कार।
श्री देवेश चक्रवर्ती, क्षेत्रीय प्रमुख (प्रभारी), श्री दीपांकर दत्ता, हिंदी नोडल अधिकारी और श्री स्वरूप दास, हिंदी नोडल सहायक ने पुरस्कार प्राप्त किया। | |
अहमदाबाद क्षेत्रीय कार्यालय को वर्ष 2022-23 के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन क्षेत्र में प्रथम पुरुस्कार
जुलाई 2023 | अहमदाबाद क्षेत्रीय कार्यालय को वर्ष 2022-23 के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य निष्पादन के लिए प्रथम पुरुस्कार नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), अहमदाबाद की 81वीं बैठक में प्रदान किया गया । यह बैठक अंतरिक्ष उपयोग केन्द्र (इसरो), अहमदाबाद कार्यालय में दिनांक 27 जुलाई,2023 को आयोजित की गई थी। बैठक की अध्यक्षता डा. बनवारी लाल, उपाध्यक्ष नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), अहमदाबाद एंव प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त-गुजरात, अहमदाबाद की गई। साथ ही बैठक में श्री संदीप जैन,मुख्य आयकर आयुक्त एंव राजभाषा अधिकारी, आयकर कार्यालय, श्री निलेश देसाई, निदेशक, इसरो (SAC) एंव श्री वी.के.जैन, नियंत्रक, इसरो (SAC) कार्यालय, डा.सुस्मिता भट्टाचार्य, उपनिदेशक (कार्यान्वयन), गृह मंत्रालय,राजभाषा विभाग, मुम्बई, श्री रामविलास राठौड़, सदस्य सचिव, नराकास एंव अन्य गणमान्य अतिथि भी मंच पर आसीन थे । अहमदाबाद कार्यालय को प्रथम पुरुस्कार डा. बनवारी लाल, उपाध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), अहमदाबाद एंव प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त-गुजरात, के कर-कमलों से प्रदान किया गया |
हडको क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून को वर्ष 2022-2023 हिन्दी में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों हेतु प्रथम पुरस्कार जून 2023 भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-2), राजभाषा विभाग, ओएनजीसी देहरादून की वर्ष 2023-24 की प्रथम छमाही बैठक दिनाँक 30.06.2023 को होटल एल.पी. विलास, देहरादून में आयोजित हुई। इस छःमाही बैठक में सदस्य सचिव, नराकास राजभाषा विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 हडको क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून को हिन्दी में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों हेतु “प्रथम पुरस्कार” (शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र) से सम्मानित किया गया जिसे क्षेत्रीय प्रमुख, श्री संजय भार्गव, संयुक्त महाप्रबंधक (वित्त)/ नोडल अधिकारी(रा.भा.), श्री अशोक कुमार लालवानी एवं प्रबंधक (आईटी) )/ नोडल सहायक(रा.भा.), श्री बलराम सिंह चौहान ने ग्रहण किया। | |
महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के लिए हुडको के योगदान को मान्यता देते हुए प्रशंसा प्रमाण पत्र दिसम्बर 2022 | भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे - हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग, जिसे मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे के रूप में भी जाना जाता है, का निर्माण नागपुर मुंबई सुपर कम्युनिकेशन एक्सप्रेसवे लिमिटेड (NMSCEL) द्वारा किया गया है, जो संघ के सदस्यों में से एक के रूप में हडको द्वारा वित्त पोषित है।इस महामार्ग का उद्घाटन हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिनांक 11 दिसंबर 2022 को किया गया था। महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के लिए हुडको के योगदान को मान्यता देते हुए माननीय मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के माननीय उप मुख्यमंत्री द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित प्रशंसा प्रमाण पत्र श्री एम नागराज, डीसीपी के साथ श्री वी टी सुब्रमण्यन, क्षेत्रीय प्रमुख मुंबई को प्रस्तुत किया गया। |
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मान नवंबर 2022 वेस्ट वॉरियर्स संगठन द्वारा हडको को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट) क्षेत्र में किए गये योगदान के लिए सम्मानित किया गया। श्री संजय भार्गव, क्षेत्रीय प्रमुख–हडको, देहरादून ने श्री विशाल के. कुमार, सीईओ, वेस्ट वॉरियर्स और जोड़ी अंडरहिल, को-फाउंडर सदस्य, वेस्ट वॉरियर्स ने सम्मानित किया। वेस्ट वॉरियर्स संगठन, हिमालयी क्षेत्र में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत गत 10 वर्षों से निरंतर कार्य कर रहा है। वेस्ट वॉरियर्स संगठन (Waste Warriors Organization) ने अपने गठन के 10 वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण होने का आयोजन किया गया। विदित है कि ‘हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (हडको)’ द्वारा नगर निगम हल्द्वानी - काठगोदाम, नगर पालिका अल्मोड़ा एवं हाल ही में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत नगर निगम देहरादून को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट(एसडब्ल्यूएम) परियोजनाओं में सहयोग प्रदान किया गया है। | |
हडको क्षेत्रीय कायार्लय हैदराबाद को वर्ष 2021-2022 के लिए प्राप्त राजभाषा शील्ड अक्तूबर 2022 | दिनांक 28-10-2022 को भारत डायनामिक्स लिमिटेड, कंचनबाग, हैदराबाद में संपन्न नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिती (उपक्रम) की 56वीं अर्द्व-वार्षिक बैठक में हडको, हैदराबाद क्षेत्रीय कार्यालय, को वर्ष 2021-2022 के लिए संघ की राजभाषा हिंदी के उतकृष्ट कार्यान्वयन एवं राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार में सराहनीय प्रयास के लिए अति लघु कार्यालयों की श्रेणी में राजभाषा ट्रॉफी प्राप्त हुआ | |
हडको को राजभाषा विभाग द्वारा मंच पर सम्मान सितम्बर 2022 सूरत गुजरात में 14-15 सितम्बर 2022 को आयोजित हिंदी दिवस कार्यक्रम एवं द्वितीय आखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के मंच पर राजभाषा विभाग को विशेष सहयोग देने के लिए हडको को राजभाषा विभाग द्वारा मंच पर सम्मानित किया गया | | |
राजभाषा के उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए नराकास से हडको, अहमदाबाद क्षेत्रीय कार्यालय को द्धितीय पुरुस्कार जुलाई 2022 | हडको, अहमदाबाद क्षेत्रीय कार्यालय को वर्ष 2021-22 के दौरान राजभाषा कार्यान्वयनके क्षेत्र में उत्कृष्ट निष्पादन के लिए नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास),अहमदाबाद द्धारा द्धितीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरुस्कार नराकास,अहमदाबाद की भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पी.आर.एल.) में दिनांक 28.07.2022को आयोजित 79वीं बैठक में दिया गया ।
राजभाषा के प्रभावीकार्यान्वयन के लिए पुरुस्कार स्वरुपशील्ड एंव प्रशस्ति पत्र श्रीमती निशिगर्ग, क्षेत्रीय प्रमुख, हडको अहमदबाद एंवश्रीमती स्वाति दासानी, वरिष्ठ प्रबंधक(सचिवीय) एंव हिन्दी नोडल अधिकारी नेप्राप्त किया । उल्लेखनीय है किराजभाषा नीति के प्रशस्य कार्यान्वयन केलिए हडको, अहमदाबाद को पिछले तीनवर्षों से लगातार नराकास, अहमदाबादद्धारा पुरुस्कार से सम्मानित किया गयाहै । |
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम), भोपाल द्वारा सितम्बर, 2021 छ:माही के दौरान राजभाषा की उत्कृष्ट उपलब्धि पर द्वितीय पुरस्कार फ़रवरी 2022 हडको क्षेत्रीय कायार्लय, भोपाल को नगर राजभाषा कार्यान्वयन सिमित (उपक्रम), भोपाल द्वारा राजभाषा हिंदी की अर्द्ववार्षिक प्रगति रिपोट की समीक्षा के आधार पर राजभाषा के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्य के फलस्वरूप वर्ष 2021-2022 के लिए द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
श्री सत्यानंद राजहंस, अध्यक्ष, नराकास (उपक्रम) भोपाल द्वारा दिनांक 18 फरवरी, 2022 को एनएचडीसी लिमिटेड, सॉची सभागृह, श्यामला हिल्स, भोपाल में आयोजित 45 वीं बैठक के दौरान हडको क्षेत्रीय कायार्लय को राजभाषा शील्ड एवं प्रशस्ति -पत्र प्रदान किया गया । | |
वर्ष 2020-21 में राजभाषा कार्यान्वयन में सर्वश्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु नराकास द्वारा हडको क्षेत्रीय कायार्लय तिरुवनंतपुरम को प्रथम पुरस्कार दिसम्बर 2021 | टोलिक (उपक्रम) तिरुवनंतपुरम द्वारा वर्ष 2020-21 के अंतर्गत हडको क्षेत्रीय कायार्लय, तिरुवनंतपुरम को राजभाषा कार्यान्वयन में सर्वश्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु प्रथम स्थान मिलने पर टोलिक चल वैजयंती , राजभाषा शील्ड और श्रेष्ठता प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। इसके अलावा क्षेत्रीय कायार्लय के गृह पत्रिका “संकल्प” को दुसरा स्थान पर टोलिक राजभाषा वैजयंती और श्रेष्ठता प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। |
हडको क्षेत्रीय कायार्लय गुवाहाटी को वर्ष 2020-2021 के लिए प्राप्त राजभाषा चल वैजयंती शील्ड दिसम्बर 2021 नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम), गुवाहाटी की 58वीं बैठक में टोलिक द्वारा दिनांक 09.12.2021 को आयोजित बैठक में रिफाइनरी राजभाषा शील्ड योजना के अंतर्गत हडको क्षेत्रीय कायार्लय गुवाहाटी को वर्ष 2020-2021 के दौरान में सर्वश्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु प्रथम पुरस्कार महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए हडको क्षेत्रीय कायार्लय गुवाहाटी को प्राप्त हुआ । | |
हडको क्षेत्रीय कायार्लय तिरुवनंतपुरम को वर्ष 2018-2019 एवं 2019-2020 के लिए प्राप्त राजभाषा शील्ड दिसम्बर 2021 | वर्ष 2018-2019 एवं 2019-2020 के दौरान राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दक्षिण व दक्षिण पश्चिम क्षेत्रीयो में स्थित केंद्र सरकार कायार्लयो/बैंको/उन्कर्मे की श्रृंखला में हडको क्षेत्रीय कायार्लय तिरुवनंतपुरम को प्रथम आने पर पुरस्कृत किया गया | राजभाषा विभाग की सयुंक्त सचिव डॉ. मीनाक्षी जौली की अध्यक्षता में शनिवार 04.12.2021 को गृह मंत्रालय , भारत राजभाषा विभाग द्वारा डॉ. होमी भाभा कन्वेशन सेंटर ऑडिटोरियम , हैदराबाद में आयोजित सयुंक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन के अवसर पर परमाणु ऊर्जा विभाग के वशिष्ट वैज्ञानिक व अध्यक्ष एवं मुख्य कायार्लय डॉ. दिनेश श्रीवास्तव के कर कमलों से राजभाषा शील्ड प्राप्त की। |
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), दिल्ली उपक्रम-2 को उत्कृष्ट प्रदर्शन और कार्यनिष्पादन हेतु क्षेत्रीय पुरस्कार Nov 2021 दिल्ली स्थित केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों में हिन्दी को बढाने की दिशा में हडको को सौंपी गयी जिम्मेदारी के अंतर्गत, हडको की अध्यक्षता में कार्यरत नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), दिल्ली उपक्रम-2 को उत्कृष्ट प्रदर्शन और कार्यनिष्पादन हेतु [मुख्य अतिथि: श्री नित्यानंद राय, माननीय केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री, कार्यक्रम अध्यक्ष: श्री अजय कुमार मिश्रा, माननीय केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री, सचिव एवं संयुक्त सचिव (राजभाषा), गृह मंत्रालय, भारत सरकार के कर-कमलों से] श्री एम. नागराज, निदेशक, कारपोरेट प्लानिंग तथा श्री अशोक कुमार, सदस्य सचिव को क्षेत्रीय स्तर पर “क” क्षेत्र हेतु वर्ष 2019-20 के लिए “नराकास क्षेत्रीय तृतीय पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम 27 नवम्बर, 2021 को कानपुर में आयोजित किया गया। | |
वर्ष 2019-2020 एवं 2020-2021 के लिए प्राप्त नराकास की राजभाषा शील्ड अक्तूबर 2021 | नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम), हैदराबाद- सिकंदराबाद की 54वीं अर्धवार्षिक बैठक में कमोडोर सिद्धार्थ मिश्रा, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, बी डी एल एवं श्री सुमित देब, सी एम डी, एनएमडीसी लिमिटेड हैदराबाद के कर कमलों से राजभाषा शील्ड प्राप्त की। |
राजभाषा क्षेत्र में उतकृष्ट प्रदर्शन हेतु कीर्ति पुरुस्कार सितम्बर 2021 दिनांक 14 सितम्बर 2021 - विज्ञान भवन में आयोजित हिंदी दिवस समारोह में हडको को राजभाषा क्षेत्र में उतकृष्ट प्रदर्शन हेतु 2020-21 के लिए द्वितीय राजभाषा कीर्ति पुरुस्कार (नराकास श्रेणी) प्राप्त हुआ । यह पुरुस्कार राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार दवारा केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री, श्री अमित शाह जी की उपस्थिति मे श्री कामरान रिज़वी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हडको ने ग्रहण किया। | |
पुरस्कार और सम्मान - अभिलेखागार में हडको ने 6 वाँ वार्षिक ग्रीनटेक सीएसआर अवार्ड 2018 प्रदान किया फ़रवरी, 2019 CSR गतिविधियों के प्रति प्रतिबद्धता के उच्चतम स्तर का प्रदर्शन करने वाली कंपनियों / संगठनों को ग्रीनटेक CSR अवार्ड्स प्रदान किए जाते हैं। इस पुरस्कार का उद्देश्य अनुकरणीय सीएसआर गतिविधियों और समुदाय पर उनके सकारात्मक प्रभाव के प्रमाण को पहचानना है। हडको को कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) गतिविधियों में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सेवा क्षेत्र में “6 वाँ वार्षिक ग्रीन्तेच सीएसआर अवार्ड 2018 - गोल्ड श्रेणी” से सम्मानित किया गया है। 26 फरवरी, 2019 को ताज विवांता, पणजी, गोवा में आयोजित "6 वें वार्षिक ग्रीन्तेच सीएसआर सम्मेलन" के दौरान हडको प्रतिनिधि को प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया गया। | |
प्रौद्योगिकी सभा पुरस्कार 2019 - एंटरप्राइज़ अनुप्रयोग फ़रवरी, 2019 | प्रौद्योगिकी सभा ई-गवर्नेंस पुरस्कार सरकारी विभाग / एजेंसी / संस्था को श्रेणियों में दिए गए: उद्यम अनुप्रयोग (ईआरपी, एससीएम और सीआरएम), विश्लेषिकी और बड़ा डेटा, उद्यम गतिशीलता, भंडारण, क्लाउड, एकीकृत संचार, डेटा केंद्र, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि। डॉ एम रविकांत, सीएमडी हडको को सीएलएसएस के तकनीकी-परिवर्तन के लिए उद्यम अनुप्रयोग श्रेणी में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम 14-16 फरवरी, 2019 को कोच्चि, केरल में आयोजित किया गया था। |
उत्कृष्टता के लिए डिजिटल लीडर अवॉर्ड 06 नवंबर, 2018 अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हडको, डॉ. मेडिदि रविकांत, आईएएस (आर), को सफल पैन-इंडिया कार्यान्वयन के लिए 'एंटरप्राइज़ एप्लीकेशन' और 'एकीकृत संचार' श्रेणियों के तहत इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप से एक्सीलेंस के लिए ‘डिजिटल लीडर अवॉर्ड्’ प्राप्त हुआ। | |
आईएसओ 9001:2015 गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली (क्यूएमएस) में हडको का पुनः प्रमाणन सितम्बर 2018 | हडको ने मानव बसाव योजना और प्रबंधन के लिए शोध और नेटवर्किंग, प्रशिक्षण, परामर्श, निधिकरण के लिए संसाधन जुटाने, रिटेल वित्तीय सेवाएं और परियोजना सम्मिलित अपनी उच्च स्तर की गतिविधियों की गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए 14.09.2018 को मैसर्स यूनाइटेड रजिस्ट्रार ऑफ़ सिस्टम सर्टिफिकेशन लिमिटेड से आईएसओ 9001:2015 प्रमाणपत्र प्राप्त किया और यह 13.09.2021 तक वैध है । सुधार के अवसरों पर अधिक जोर देना, प्रबंधन प्रणाली में प्रतिनिधि भागीदारी में वृद्धि और जोख़िम आधारित विचार को हडको की गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली में प्रमुख बदलावों के रूप में जाना जाता हैं । संस्था अब अपने संसाधनों optimum allocation के लिए जोखिमों की पहचान और मूल्यांकन करती है । इससे पूर्व हडको ने अपनी उच्च स्तर की गतिविधियों की गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए 18.11.2006 को मैसर्स ब्यूरो वेरिटास सर्टिफिकेशन (बीवीक्यूआई) से आईएसओ 9001:2000 प्रमाणपत्र प्राप्त किया था और यह 1 अक्टूबर, 2009 तक के लिए वैध था । हडको को मैसर्स इंडियन रजिस्टर क्वालिटी सिस्टम (आईआरक्यूएस), मुंबई द्वारा सितम्बर, 2009 में इसकी उच्च स्तर की गतिविधियों की गुणवत्ता प्रबंधन के लिए आईएसओ 9001:2008 के उन्नत रूप के लिए पुनः प्रमाणित किया गया । यह प्रमाणपत्र 29 सितम्बर, 2012 तक के लिए वैध था । इसके बाद भी हडको को आईआरक्यूएस, मुंबई द्वारा सितम्बर, 2012 में इसकी उच्च स्तर की गतिविधियों की गुणवत्ता प्रबंधन के लिए आईएसओ 9001:2008 के रूप में पुनः प्रमाणित किया गया और यह 29 सितम्बर, 2015 तक के लिए वैध था । एक बार फिर मैसर्स यूआरएस सर्टिफिकेशन लिमिटेड ने 14 सितम्बर 2019 तक की वैधता के साथ आईएसओ 9001:2008 का पुनः प्रमाणन किया । |
हडको महिला टीम, आईएचसी टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2018 की विजेता अप्रैल, 2018 डॉ. एम. रविकांत, सीएमडी, हडको ने पहला स्थान और वीमेन डबल्स में तीसरा स्थान प्राप्त हडको की विजेता महिला टीम को ढेरों शुभकामनाएं दी । श्रीमती पूनम बी. राजपाल और श्रीमती विन्ध्यावसिनी पाण्डेय ने प्रथम पुरूस्कार हासिल किया तथा श्रीमती पूनम शर्मा और श्रीमती आर. राजम्मा द्वितीय स्थान पर रहे ; मिक्स्ड डबल टीम में श्रीमती पूनम बी. राजपाल और श्री नीरज सिंह (टीईआरआई) विजेता रहे ; श्रीमती विन्ध्यावसिनी पाण्डेय वीमेन सिंगल श्रेणी में दुसरे स्थान पर रही । वार्षिक टूर्नामेंट में इंडिया हैबिटैट सैंटर के विभिन्न संस्थानों ने भाग लिया। | |
डॉ. मेडिदि रविकांत, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हडको को टेक्नोलॉजी सभा पुरस्कार 23 फ़रवरी, 2018 | डॉ. मेडिदि रविकांत, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हडको को इंदौर में श्री श्रीकांत आरपी, संपादक, एक्सप्रेस कंप्यूटर, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप से प्रतिष्ठित 'टेक्नोलॉजी सभा पुरस्कार' मिला। हडको को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समाधान के सफल पैन-इंडिया कार्यान्वयन 'एकीकृत संचार' श्रेणी के तहत इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ एम रविकांत ने इस अवसर पर मुख्य भाषण भी दिया। |
राजभाषा कीर्ति पुरस्कार 2017 डॉ. मेडिदि रविकांत, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हडको ने भारत के माननीय राष्ट्रपति महोदय के कर कमलों से 14 सितम्बर, 2017 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में ‘‘राजभाषा कीर्ति पुरस्कार” प्राप्त किया। यह पुरस्कार हडको को संगठन में राजभाषा नीति के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए दिया गया। | |
गवर्नेन्स नाऊ पीएसयू अवार्ड 2016 | डॉ. मेडिदि रविकांत, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हडको को श्री रामविलास पासवान, माननीय मंत्री, कंज़्यूमर अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन, श्री बाबुल सुप्रियो माननीय राज्यी मंत्री, हैवी इंडस्ट्रीमज़ एंड पब्लिक इंटरप्राइजेज तथा मशहूर फिल्म अभिनेता मेहमान अतिथि श्री जितेन्द्र कपूर ने गवर्नेन्स नाऊ पीएसयू अवार्ड 2016 से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें भारत के समग्र आर्थिक विकास में सार्वजनिक उपक्रमों के उल्लेखनीय योगदान तथा अथक प्रयासों के लिए दिया गया है। विकासोन्मुख कंपनी के रूप में इस ‘वेल्यू ग्रोथ अवार्ड’ से सम्मानित किया जाना हडको के लिए न केवल गौरव की बात है अपितु एक विशिष्ट उपलब्धि भी है। |
हडको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, कलिंग खोरधा सम्मान से सम्मानित 21 दिसंबर, 2016 भारतीय प्रशासनिक सेवा के समर्पित अधिकारी के रूप में विभिन्न पदों पर आसीन रहते हुए डॉ. मेडिदि रविकांत, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हडको को उनके उल्लेखनीय कार्यों तथा दूरदर्शिता के क्षेत्र में नई पहचान स्थापित करने की दिशा में, खोरधा जिला लोक उत्सव–2016 के प्रतिष्ठित कलिंग खोरधा सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्का्र हडको को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए डॉ. एम रविकांत के लिए एक विशिष्ट उपलब्धि भी है। | |
लीजेन्ड सीएमडी अवार्ड ऑफ द ईयर – 2016 | हडको को लाभ वर्ग में बनाए रखने हेतु उत्कृष्ट। कार्यक्षमता के लिए डॉ0 एम रविकान्त (आईएएस), सीएमडी हडको को ‘न्यूज इंक लीजेन्ड सीएमडी ऑफ द ईयर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। हडको सभी के लिए आवास नामक परियोजना जो शहरी विकास एवं एचयूपीए, भारत सरकार की एक स्वपनिल परियोजना है, पर विभिन्न परियोजनाओं का संचालन करता है। मि0 पीयूष कुमार राय, न्यूज इंक के संपादक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों/कर्मचारियों ने अवार्ड ट्रॉफी प्रदान की। |
-
सीएसआर एक्सीलेंस अवार्ड 2016 14 जुलाई 2016 डॉ एम रविकांत, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हडको ने सीएसआर उत्कृष्टता पुरस्कार 2016 प्राप्त किया। यह पुरस्कार श्री अनंत गीते, माननीय केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री - हैवी इंडस्ट्रीज एंड डिपार्टमेंट ऑफ़ पब्लिक इंटरप्राइजेज, द्वारा दिया गया। पुरस्कार प्रभावी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के लिए सीपीएसई के प्रयासों को सम्मानित करने के उद्देश्य से किया गया था। | |
हडको की आईएचसी टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2016 में जीत मई 2016 | हडको की पुरुष टीम इंडिया हैबिटेट सेंटर टेबल टेनिस टूर्नामेंट के 16 वें संस्करण जीती और महिलाओं की टीम उपविजेता रही। इंडिया हैबिटेट सेंटर में विभिन्न संस्थानों से पुरुषों के वर्ग में कुल 22 टीमों नें भाग लिया और महिला वर्ग में 7 टीमों नें भाग लिया। हडको नें सक्रिय रूप से कई टीमों को भेजकर दोनों श्रेणियों में भाग लिया, और पुरुषों में श्री तरुण घोष और श्री वीरेंद्र की टीम ने ट्राफी जीती। हडको की महिलाओं की टीम के सुश्री पूनम बवेजा और सुश्री कमलेश पद्मनाथन उपविजेता बने। ट्राफियां इंडिया हैबिटेट सेंटर में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हडको और संस्थाओं के अन्य प्रमुखों के प्रतिष्ठित की उपस्थिति में निदेशक, आईएचसी द्वारा प्रस्तुत की गई। |
गवर्नेंस नाउ पीएसयू अवार्ड दिसंबर 2015 डॉ एम रवि कांत, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, नें 'वित्तीय श्रेणी पुरस्कार' के अंतर्गत मूल्य वृद्धि (मिनीरत्न 1 श्रेणी) के लिए हडको की ओर से 'तृतीय गवर्नेंस नाउ पीएसयू अवार्ड' प्राप्त किया। पुरस्कार श्री मनोज सिन्हा, रेल राज्य मंत्री, भारत सरकार, द्वारा नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में दिया गया। श्री राम विलास पासवान, उपभोक्ता मामलों के माननीय केन्द्रीय मंत्री, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, भारत सरकार भी इस अवसर पर उपस्थित थे। पुरस्कार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों द्वारा भारत के समग्र आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण प्रयासों को सम्मानित करने के उद्देश्य से किया गया था। | |
5वां वार्षिक ग्रीनटेक सीएसआर अवार्ड 2015 | हडको नें ग्रीन टेक फाउंडेशन, नई दिल्ली से सीएसआर के तहत सेवाओं की श्रेणी में अवशिष्ट उपलब्धि के लिए "5वां वार्षिक ग्रीन टेक सीएसआर अवार्ड 2015 - 'गोल्ड अवार्ड" प्राप्त किया। हडको की ओर से, कार्यकारी निदेशक (हैदराबाद) ने यह अवार्ड वित्त वर्ष 2014-15 के लिए में अवशिष्ट उपलब्धि के लिए साइबराबाद कन्वेंशन सेंटर, नोवोटेल और एच आर्इ सी सी परिसर, (नियर हाईटेक सिटी), हैदराबाद में 28 नवंबर 2015 को आयोजित 16 वीं वार्षिक स्थिरता और सीएसआर सम्मेलन एवं एक्सपो 2015 के दौरान प्राप्तन किया। |
पीएसयू शिखर सम्मेलन और पुरस्कार 2015 ईलेटृस टेक्नोथमीडीया एवं स्कोप द्वारा 26 अगस्त, 2015 को 2 वार्षिक शिखर सम्मेलन एवं पीएसयू पुरस्कार होटल ली मेरिडियन, नई दिल्ली में आयोजित किया गया। शिखर सम्मेलन में देश के आर्थिक विकास के लिए सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों के योगदान पर चर्चा की। शिखर सम्मेलन अग्रणी पीएसयू के देश के रूप में उद्योग के नेताओं के साथ-साथ नीति निर्माताओं से विभिन्न प्रमुख हितधारकों के द्वारा भाग लिया गया था। हडको की दो आईटी पहलें अर्थात इंट्रानेट एवं वेब पोर्टल और डिजिटलीकरण गतिविधियों संबंधित श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट घोषित किये गए और दो अवार्ड जीते । श्री राजीव रंजन मिश्रा, संयुक्त सचिव, आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय, के साथ-साथ, हडको से वरिष्ठर कार्यकारी निदेशक डॉ पी जयपाल इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। | |
वर्ष के लीजेंड सीएमडी पुरस्कार | डॉ एम रवि कांत, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हडको को 'वर्ष के लीजेंड सीएमडी पुरस्कार - 2014' से सम्मानित किया गया और आवास एवं शहरी विकास निगम लिमिटेड (हडको) को 'लीजेंड पीएसयू अवार्ड - 2014' 'पीएसयू शाईनिंग अवार्ड' के तहत समाचार इंक द्वारा दिया गया ।ये पुरस्कार पीएसयू खबर की एक पहल है जो पीएसयू खंड में भारत का नंबर 1 समाचार पोर्टल है। |
हडको के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक को 'डीटीए' द्वारा 'उद्योग रत्न पुरस्कार' डॉ एम रवि कांत, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, आवास एवं शहरी विकास निगम लिमिटेड (हडको) को दिल्ली तेलुगु अकादमी द्वारा गठित 'उद्योग रतन अवार्ड' प्रदान किया गया। यह पुरस्कार गुजरात के माननीय राज्यपाल महामहिम श्री ओम प्रकाश कोहली, द्वारा 15 मार्च को नई दिल्ली में आयोजित उगादि उत्सव समारोह के दौरान, 2015 में दिया गया। श्री अशोक गजपति राजू पुसापति, नागरिक उद्दयन मंत्री ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई। | |
हडको बिल्डटेक - 2014 में कांस्य पदक | ‘हडको बिल्ड टेक-2014’ – भवन सामग्री प्रौद्योगिकी एवं सेवाओं, जमीन जायदाद एवं आवास वित्त की प्रदर्शनी में कांस्य मैडल की प्राप्ति। प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित 34वें भारत के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में हडको बिल्ड टेक 2014 के पवेलियन को पीएसयू, ईपीसी, बोर्डों एंव बैंकों की श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तीसरा स्थान मिला है। डॉ एम रवि कांत, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,हडको ने 27 नवंबर 2014 को एक भव्य समारोह में काफी धूमधाम के बीच हडको ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इस बिल्ड टेक प्रदर्शनी में आवास एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के वित्तपोषण पर ध्यान देते हुए अनवरत शहरी विकास में हडको के योगदान के साथ वास्तुविद्, आयोजना, लागत प्रभावी एवं टिकाऊ भवन सामग्रियों के इस्तेमाल, प्रौद्योगिकियों एवं सेवाओं तथा आपदा प्रबंधन के साथ-साथ ऊर्जा में दक्ष हरित भवनों इत्यादि को प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शनी में मूल्यांकन एवं परामर्श सेवाएं देते हुए जेएनएनयूआरएम एवं राजीव आवास योजना जैसे भारत सरकार के कार्यक्रमों में हडको की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से हडको द्वारा किए गए कार्य को भी दर्शाया गया। भवन निर्माण सामग्रियों के निर्माण उद्योग, जमीन, जायदाद, आन्तरिक सज्जा तथा आवास वित्तपोषण की अनेक कंपनियों ने हडको बिल्ड टेक 2014 में भाग लिया। हडको पवेलियन को वास्तु विद, आन्तरिक सज्जाग, डिजाइनरों, ठेकेदारों, सिविल इंजीनियरों तथा अनेक क्षेत्रों के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय परामर्शदाताओं की ओर से आशातीत सराहना मिलती रही है। इसके अलावा, इस क्षेत्र में विदेशी मॉडलों, उद्योग जगत के बड़े अधिकारियों, संगठनों के प्रमुख कार्यकारियों, मत-विचारकों एवं सरकारी अधिकारियों ने भी यहा की शोभा बढ़ाई। |
इंडिया टुडे पीएसयू पुरस्कार हडको ने अगस्त 2014 में उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक विवरण मंत्री श्री राम विलास पासवान से ‘मानव संसाधन कार्यों में उत्कृाष्टता’ के लिए मिनी रत्न श्रेणी में इंडिया टुडे पीएसयू आवार्ड, 2014 प्राप्त् किया। | |
|