फाइनेंसिंग, कंसल्टेंसी एवं क्षमता निर्माण
विकसित भारत के लिए संपदा निर्माण में कार्यरत
BUILDING ASSETS FOR VIKSIT BHARAT
  • राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हडको को राजभाषा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरस्कार

    सितम्बर 2024

    राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 14-15 सितंबर 2024 के दौरान भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में हिंदी दिवस एवं चतुर्थ अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संपूर्ण भारत में पहले केंद्र सरकार के कार्यालय से अनुमानित 8000 प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।

    इस दो दिवसीय भव्य आयोजन के दौरान राजभाषा विभाग द्वारा संपूर्ण देश में हिंदी को प्रोत्साहित करने की दिशा में गठित की हुई लगभग 530 राजभाषा समितियों में से केवल 09 समितियों को हिंदी में श्रेष्ठ कार्य के लिए चुना गया। इन समितियों में "क" क्षेत्र के लिए तीन समितियों, "ख" क्षेत्र के लिए तीन समितियां एवं "ग" क्षेत्र के लिए तीन समितियों को सम्मिलित करते हुए कुल मिलाकर 9 समितियों को पुरस्कृत किया गया। "क" क्षेत्र की तीन समितियों में से हडको की अध्यक्षता में कार्य कर रही नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, दिल्ली, उपक्रम- 2 द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया।

    श्री नित्यानंद राय माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, श्रीमती अंशुली आर्य, आईएएस, सचिव, राजभाषा, भारत सरकार के कर- कमलों से श्री संजय कुलश्रेष्ठ, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हडको तथा अध्यक्ष नराकास दिल्ली उपक्रम-2, श्री एम नागराज निदेशक कॉरपोरेट प्लानिंग, तथा श्री अशोक कुमार सदस्य सचिव ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।


  • हडको हैदराबाद को वर्ष 2023-2024 के लिए प्राप्त राजभाषा ट्रॉफी

    मई 2024

    दिनांक 28-05-2024 को ई सी आई एल, हैदराबाद में संपन्‍न नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (उपक्रम) की 59वीं अर्द्ध-वार्षिक बैठक में हडको, हैदराबाद क्षेत्रीय कार्यालय, को वर्ष 2023-2024 के लिए संघ की राजभाषा हिन्‍दी के उतकृष्‍ट कार्यान्‍वयन एवं राजभाषा हिन्‍दी के प्रचार-प्रसार में सराहनीय प्रयास के लिए अति लघु कार्यालयों की श्रेणी में राजभाषा ट्रॉफी प्राप्‍त हुआ । श्री अनुराग कुमार, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, ई सी आई एल, एवं अध्‍यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (उपक्रम) के अध्‍यक्षता में आयोजित इस बैठक में हडको से श्रीमती टी एच मीरा देवी, हिन्‍दी नोडल अधिकारी एवं श्री सी रजनी कांत, हिन्‍दी नोडल सहायक, ने बैठक में भाग लिया एवं ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र प्राप्‍त किया ।
    नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (उपक्रम), हैदराबाद-सिकंदराबाद की 59वीं अर्द्ध-वार्षिक बैठक में श्री अनुराग कुमार, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, ई सी आई एल एवं श्री अनिर्बान कुमार विश्वास, उप निदेशक (कार्यान्वयन) के कर कमलों से राजभाषा ट्रॉफी प्राप्‍त करते हुए श्रीमती टी एच मीरा देवी हिन्‍दी नोडल अधिकारी एवं श्री सी रजनी कांत, हिन्‍दी नोडल सहायक हडको, हैदराबाद क्षेत्रीय कार्यालय


  • राजभाषा नीति के श्रेष्ठ कार्यान्वयन के लिए नराकास द्वारा हडको क्षेत्रीय कार्यालय तिरुवनन्तपुरम को प्रथम पुरस्कार

    दिसंबर 2023

    टोलिक (उपक्रम) की 18वीं बैठक और संयुक्त हिंदी पखवाड़ा के समापन समारोह 20 दिसंबर, 2023 को एचएलएल लाइफ़केयर लिमिटेड, सर्गम हॉल में आयोजित हुई। इस अवसर पर हडको क्षेत्रीय कार्यालय, तिरुवनंतपुरम को टोलिक (उपक्रम) तिरुवनंतपुरम द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए सर्वश्रेष्ठ राजभाषा कार्य-निष्पादन में प्रथम स्थान आने पर चल बैजयन्ती, टोलिक राजभाषा शील्ड तथा श्रेष्ठता प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ । यह पुरस्कार 20 दिसंबर, 2023 को श्री के. बेजी जोर्ज, आई.आर.टी.एस, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड आण्ड अध्यक्ष, टोलिक (उपक्रम) तिरुवनन्तपुरम एवं श्री सचिंदर मोहन शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक के करकमलों से क्षेत्रीय प्रमुख, श्री बी. टी उमेश ने प्राप्त किया।

    वर्ष 2022-23 में प्रकाशित उत्कृष्ट गृह पत्रिका के अंतर्गत “संकल्प” को द्वितीय पुरस्कार टोलिक राजभाषा वैजयंती तथा श्रेष्ठता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार भी श्री बी. टी उमेश, क्षेत्रीय प्रमुख ने ग्रहण किया।


  • गुवाहाटी क्षेत्रीय कार्यालय को वर्ष 2022-23 के लिए प्राप्त राजभाषा चल वैजंती शील्ड

    दिसंबर 2023

    नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) गुवाहाटी की 62वीं बैठक में टॉलिक ने दिनांक 19, दिसंबर 2023 को आयोजित बैठक में रिफाइनरी राजभाषा शील्ड योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन में सर्वोत्त्कृष्ट कार्य निष्पादन हेतु एवं महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए हडको क्षेत्रीय कार्यालय , गुवाहाटी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
    श्री जी.के.गोयारी, अध्यक्ष, नराकास (उ) के करकमलों से राजभाषा चल वैजयंती शील्ड के साथ प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।


  • राजभाषा विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 की उत्कृष्ट गृह - पत्रिका के अंतर्गत देहरादून क्षेत्रीय कायार्लय की गृह पत्रिका देवालय के तृतीय अंक को प्रथम पुरस्कार

    नवंबर 2023

    भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, नगर राजभाषा कार्यान्वयन सिमित (कायार्लय-2), राजभाषा विभाग, देहरादून की वर्ष 2023-24 की द्वितीय छमाही बैठक दिनांक 18.11.2023 को ओएनजीसी, केडीएमआईपीई सभागार, देहरादून में श्री छबिल कुमार मेहर, उप निदेशक, राजभाषा विभाग, भारत सरकार, गाज़ियाबाद, श्रीमती आर.एस. नारायणी, अध्यक्षा नराकास, देहरादून एवं श्री चन्दन सुशील साजन, सदस्य सचिव, नराकास की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस छःमाही बैठक के पश्चात अध्यक्षा, नराकास, सदस्य सचिव, नराकास राजभाषा विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 हडको क्षेत्रीय कायार्लय, देहरादून की गहृ पित्रका 'देवालय' के तृतीय अकं को उत्कृष्ट गृह - पित्रका के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार (शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र) से सम्मानित किया गया जिसे क्षेत्रीय प्रमुख, श्री संजय भार्गव, संयुक्त महाप्रबंधक (वित्त )/नोडल अधिकारी (रा.भा.), श्री अशोक कुमार लालवानी एवं प्रबंधक(आईटी)/ नोडल सहायक(रा.भा.), श्री बलराम सिंह चौहान ने ग्रहण किया।


  • कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय को वर्ष 2022-2023 के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु पुरुस्कार

    अगस्त 2023

    राजभाषा के प्रचार प्रसार में निरंतर प्रयासरत रहते हुए हडको क्षेत्रीय कार्यालय, कोलकाता को वर्ष 2022-23 के लिए राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति नराकास, कोलकाता द्वारा सम्मानित किया गया।
    यह पुरस्कार दिनांक 25.08.2023 को होने वाली नराकास उपक्रम की अर्धवार्षिक समीक्षा बैठक में निम्न श्रेणी में दिया गया: राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु पुरस्कार, पत्रिका/ई-पत्रिका पुरस्कार श्रेणी में पुरस्कार।
    श्री देवेश चक्रवर्ती, क्षेत्रीय प्रमुख (प्रभारी), श्री दीपांकर दत्ता, हिंदी नोडल अधिकारी और श्री स्वरूप दास, हिंदी नोडल सहायक ने पुरस्कार प्राप्त किया।


  • अहमदाबाद क्षेत्रीय कार्यालय को वर्ष 2022-23 के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन क्षेत्र में प्रथम पुरुस्कार

    जुलाई 2023

    अहमदाबाद क्षेत्रीय कार्यालय को वर्ष 2022-23 के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य निष्पादन के लिए प्रथम पुरुस्कार नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (नराकास), अहमदाबाद की 81वीं बैठक में प्रदान किया गया । यह बैठक अंतरिक्ष उपयोग केन्द्र (इसरो), अहमदाबाद कार्यालय में दिनांक 27 जुलाई,2023 को आयोजित की गई थी। बैठक की अध्यक्षता डा. बनवारी लाल, उपाध्यक्ष नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (नराकास), अहमदाबाद एंव प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त-गुजरात, अहमदाबाद की गई। साथ ही बैठक में श्री संदीप जैन,मुख्य आयकर आयुक्त एंव राजभाषा अधिकारी, आयकर कार्यालय, श्री निलेश देसाई, निदेशक, इसरो (SAC) एंव श्री वी.के.जैन, नियंत्रक, इसरो (SAC) कार्यालय, डा.सुस्मिता भट्टाचार्य, उपनिदेशक (कार्यान्वयन), गृह मंत्रालय,राजभाषा विभाग, मुम्बई, श्री रामविलास राठौड़, सदस्य सचिव, नराकास एंव अन्य गणमान्य अतिथि भी मंच पर आसीन थे ।
    अहमदाबाद कार्यालय को प्रथम पुरुस्कार डा. बनवारी लाल, उपाध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (नराकास), अहमदाबाद एंव प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त-गुजरात, के कर-कमलों से प्रदान किया गया


  • हडको क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून को वर्ष 2022-2023 हिन्दी में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों हेतु प्रथम पुरस्कार

    जून 2023

    भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-2), राजभाषा विभाग, ओएनजीसी देहरादून की वर्ष 2023-24 की प्रथम छमाही बैठक दिनाँक 30.06.2023 को होटल एल.पी. विलास, देहरादून में आयोजित हुई। इस छःमाही बैठक में सदस्य सचिव, नराकास राजभाषा विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 हडको क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून को हिन्दी में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों हेतु “प्रथम पुरस्कार” (शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र) से सम्मानित किया गया जिसे क्षेत्रीय प्रमुख, श्री संजय भार्गव, संयुक्त महाप्रबंधक (वित्त)/ नोडल अधिकारी(रा.भा.), श्री अशोक कुमार लालवानी एवं प्रबंधक (आईटी) )/ नोडल सहायक(रा.भा.), श्री बलराम सिंह चौहान ने ग्रहण किया।


  • महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के लिए हुडको के योगदान को मान्यता देते हुए प्रशंसा प्रमाण पत्र

    दिसम्बर 2022

    भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे - हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग, जिसे मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे के रूप में भी जाना जाता है, का निर्माण नागपुर मुंबई सुपर कम्युनिकेशन एक्सप्रेसवे लिमिटेड (NMSCEL) द्वारा किया गया है, जो संघ के सदस्यों में से एक के रूप में हडको द्वारा वित्त पोषित है।इस महामार्ग का उद्घाटन हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिनांक 11 दिसंबर 2022 को किया गया था। महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के लिए हुडको के योगदान को मान्यता देते हुए माननीय मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के माननीय उप मुख्यमंत्री द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित प्रशंसा प्रमाण पत्र श्री एम नागराज, डीसीपी के साथ श्री वी टी सुब्रमण्यन, क्षेत्रीय प्रमुख मुंबई को प्रस्तुत किया गया।


  • सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मान

    नवंबर 2022

    वेस्ट वॉरियर्स संगठन द्वारा हडको को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट) क्षेत्र में किए गये योगदान के लिए सम्मानित किया गया। श्री संजय भार्गव, क्षेत्रीय प्रमुख–हडको, देहरादून ने श्री विशाल के. कुमार, सीईओ, वेस्ट वॉरियर्स और जोड़ी अंडरहिल, को-फाउंडर सदस्य, वेस्ट वॉरियर्स ने सम्मानित किया।
    वेस्ट वॉरियर्स संगठन, हिमालयी क्षेत्र में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत गत 10 वर्षों से निरंतर कार्य कर रहा है। वेस्ट वॉरियर्स संगठन (Waste Warriors Organization) ने अपने गठन के 10 वर्ष सफलता पूर्वक पूर्ण होने का आयोजन किया गया। विदित है कि ‘हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (हडको)’ द्वारा नगर निगम हल्द्वानी - काठगोदाम, नगर पालिका अल्मोड़ा एवं हाल ही में कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत नगर निगम देहरादून को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट(एसडब्ल्यूएम) परियोजनाओं में सहयोग प्रदान किया गया है।


  • हडको क्षेत्रीय कायार्लय हैदराबाद को वर्ष 2021-2022 के लिए प्राप्त राजभाषा शील्ड

    अक्तूबर 2022

    दिनांक 28-10-2022 को भारत डायनामिक्स लिमिटेड, कंचनबाग, हैदराबाद में संपन्न नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिती (उपक्रम) की 56वीं अर्द्व-वार्षिक बैठक में हडको, हैदराबाद क्षेत्रीय कार्यालय, को वर्ष 2021-2022 के लिए संघ की राजभाषा हिंदी के उतकृष्ट कार्यान्वयन एवं राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार में सराहनीय प्रयास के लिए अति लघु कार्यालयों की श्रेणी में राजभाषा ट्रॉफी प्राप्त हुआ |


  • हडको को राजभाषा विभाग द्वारा मंच पर सम्मान

    सितम्बर 2022

    सूरत गुजरात में 14-15 सितम्बर 2022 को आयोजित हिंदी दिवस कार्यक्रम एवं द्वितीय आखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के मंच पर राजभाषा विभाग को विशेष सहयोग देने के लिए हडको को राजभाषा विभाग द्वारा मंच पर सम्मानित किया गया |


  • राजभाषा के उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए नराकास से हडको, अहमदाबाद क्षेत्रीय कार्यालय को द्धितीय पुरुस्‍कार

    जुलाई 2022

    हडको, अहमदाबाद क्षेत्रीय कार्यालय को वर्ष 2021-22 के दौरान राजभाषा कार्यान्वयनके क्षेत्र में उत्कृष्ट निष्पादन के लिए नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (नराकास),अहमदाबाद द्धारा द्धितीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरुस्कार नराकास,अहमदाबाद की भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला (पी.आर.एल.) में दिनांक 28.07.2022को आयोजित 79वीं बैठक में दिया गया ।

    राजभाषा के प्रभावीकार्यान्वयन के लिए पुरुस्कार स्वरुपशील्ड एंव प्रशस्ति पत्र श्रीमती निशिगर्ग, क्षेत्रीय प्रमुख, हडको अहमदबाद एंवश्रीमती स्वाति दासानी, वरिष्ठ प्रबंधक(सचिवीय) एंव हिन्दी नोडल अधिकारी नेप्राप्त किया । उल्लेखनीय है किराजभाषा नीति के प्रशस्य कार्यान्वयन केलिए हडको, अहमदाबाद को पिछले तीनवर्षों से लगातार नराकास, अहमदाबादद्धारा पुरुस्कार से सम्मानित किया गयाहै ।


  • नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम), भोपाल द्वारा सितम्बर, 2021 छ:माही के दौरान राजभाषा की उत्कृष्ट उपलब्धि पर द्वितीय पुरस्कार

    फ़रवरी 2022

    हडको क्षेत्रीय कायार्लय, भोपाल को नगर राजभाषा कार्यान्वयन सिमित (उपक्रम), भोपाल द्वारा राजभाषा हिंदी की अर्द्ववार्षिक प्रगति रिपोट की समीक्षा के आधार पर राजभाषा के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्य के फलस्वरूप वर्ष 2021-2022 के लिए द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

    श्री सत्यानंद राजहंस, अध्यक्ष, नराकास (उपक्रम) भोपाल द्वारा दिनांक 18 फरवरी, 2022 को एनएचडीसी लिमिटेड, सॉची सभागृह, श्यामला हिल्स, भोपाल में आयोजित 45 वीं बैठक के दौरान हडको क्षेत्रीय कायार्लय को राजभाषा शील्ड एवं प्रशस्ति -पत्र प्रदान किया गया ।


  • वर्ष 2020-21 में राजभाषा कार्यान्वयन में सर्वश्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु नराकास द्वारा हडको क्षेत्रीय कायार्लय तिरुवनंतपुरम को प्रथम पुरस्कार

    दिसम्बर 2021

    टोलिक (उपक्रम) तिरुवनंतपुरम द्वारा वर्ष 2020-21 के अंतर्गत हडको क्षेत्रीय कायार्लय, तिरुवनंतपुरम को राजभाषा कार्यान्वयन में सर्वश्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु प्रथम स्थान मिलने पर टोलिक चल वैजयंती , राजभाषा शील्ड और श्रेष्ठता प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। इसके अलावा क्षेत्रीय कायार्लय के गृह पत्रिका “संकल्प” को दुसरा स्थान पर टोलिक राजभाषा वैजयंती और श्रेष्ठता प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।


  • हडको क्षेत्रीय कायार्लय गुवाहाटी को वर्ष 2020-2021 के लिए प्राप्त राजभाषा चल वैजयंती शील्ड

    दिसम्बर 2021

    नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम), गुवाहाटी की 58वीं बैठक में टोलिक द्वारा दिनांक 09.12.2021 को आयोजित बैठक में रिफाइनरी राजभाषा शील्ड योजना के अंतर्गत हडको क्षेत्रीय कायार्लय गुवाहाटी को वर्ष 2020-2021 के दौरान में सर्वश्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु प्रथम पुरस्कार महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए हडको क्षेत्रीय कायार्लय गुवाहाटी को प्राप्त हुआ ।


  • हडको क्षेत्रीय कायार्लय तिरुवनंतपुरम को वर्ष 2018-2019 एवं 2019-2020 के लिए प्राप्त राजभाषा शील्ड

    दिसम्बर 2021

    वर्ष 2018-2019 एवं 2019-2020 के दौरान राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दक्षिण व दक्षिण पश्चिम क्षेत्रीयो में स्थित केंद्र सरकार कायार्लयो/बैंको/उन्कर्मे की श्रृंखला में हडको क्षेत्रीय कायार्लय तिरुवनंतपुरम को प्रथम आने पर पुरस्कृत किया गया | राजभाषा विभाग की सयुंक्त सचिव डॉ. मीनाक्षी जौली की अध्यक्षता में शनिवार 04.12.2021 को गृह मंत्रालय , भारत राजभाषा विभाग द्वारा डॉ. होमी भाभा कन्वेशन सेंटर ऑडिटोरियम , हैदराबाद में आयोजित सयुंक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन के अवसर पर परमाणु ऊर्जा विभाग के वशिष्ट वैज्ञानिक व अध्यक्ष एवं मुख्य कायार्लय डॉ. दिनेश श्रीवास्तव के कर कमलों से राजभाषा शील्ड प्राप्त की।


  • नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), दिल्ली उपक्रम-2 को उत्कृष्ट प्रदर्शन और कार्यनिष्पादन हेतु क्षेत्रीय पुरस्कार

    Nov 2021

    दिल्ली स्थित केन्द्रीय सरकार के कार्यालयों में हिन्दी को बढाने की दिशा में हडको को सौंपी गयी जिम्मेदारी के अंतर्गत, हडको की अध्यक्षता में कार्यरत नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), दिल्ली उपक्रम-2 को उत्कृष्ट प्रदर्शन और कार्यनिष्पादन हेतु [मुख्य अतिथि: श्री नित्यानंद राय, माननीय केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री, कार्यक्रम अध्यक्ष: श्री अजय कुमार मिश्रा, माननीय केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री, सचिव एवं संयुक्त सचिव (राजभाषा), गृह मंत्रालय, भारत सरकार के कर-कमलों से] श्री एम. नागराज, निदेशक, कारपोरेट प्लानिंग तथा श्री अशोक कुमार, सदस्य सचिव को क्षेत्रीय स्तर पर “क” क्षेत्र हेतु वर्ष 2019-20 के लिए “नराकास क्षेत्रीय तृतीय पुरस्कार” से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम 27 नवम्बर, 2021 को कानपुर में आयोजित किया गया।


  • वर्ष 2019-2020 एवं 2020-2021 के लिए प्राप्त नराकास की राजभाषा शील्ड

    अक्तूबर 2021

    नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम), हैदराबाद- सिकंदराबाद की 54वीं अर्धवार्षिक बैठक में कमोडोर सिद्धार्थ मिश्रा, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, बी डी एल एवं श्री सुमित देब, सी एम डी, एनएमडीसी लिमिटेड हैदराबाद के कर कमलों से राजभाषा शील्ड प्राप्त की।


  • राजभाषा क्षेत्र में उतकृष्ट प्रदर्शन हेतु कीर्ति पुरुस्कार

    सितम्बर 2021

    दिनांक 14 सितम्बर 2021 - विज्ञान भवन में आयोजित हिंदी दिवस समारोह में हडको को राजभाषा क्षेत्र में उतकृष्ट प्रदर्शन हेतु 2020-21 के लिए द्वितीय राजभाषा कीर्ति पुरुस्कार (नराकास श्रेणी) प्राप्त हुआ । यह पुरुस्कार राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार दवारा केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री, श्री अमित शाह जी की उपस्थिति मे श्री कामरान रिज़वी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हडको ने ग्रहण किया।


  • पुरस्कार और सम्मान - अभिलेखागार में