फाइनेंसिंग, कंसल्टेंसी एवं क्षमता निर्माण
विकसित भारत के लिए संपदा निर्माण में कार्यरत
BUILDING ASSETS FOR VIKSIT BHARAT
  • हडको को नई दिल्ली में विश्व आपदा प्रबंधन कांग्रेस (डब्ल्यूसीडीएम) पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया

    जनवरी 2025

    15 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में हडको को डब्ल्यूसीडीएम पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार 'आपदा के बाद की रिकवरी और जोखिम प्रबंधन' श्रेणी के तहत 'बचाव और पुनर्वास में अच्छे अभ्यास' के लिए दिया गया। यह मान्यता नवीन रणनीतियों, प्रभावी आपदा रिकवरी प्रथाओं और सहानुभूतिपूर्ण कार्यों के माध्यम से सुरक्षित, अधिक लचीले आवास बनाने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।


  • हडको को नई दिल्ली में व्यावसायिक उत्कृष्टता के लिए 17वां बीएमएल मुंजाल पुरस्कार

    दिसंबर 2024

    हडको को 12 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली में आयोजित भव्य पुरस्कार समारोह में वर्ष 2023 के लिए पीएसयू श्रेणी में शिक्षण और विकास के माध्यम से व्यावसायिक उत्कृष्टता के लिए 17वें बीएमएल मुंजाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

    भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल जी ने हडको के सीएमडी श्री संजय कुलश्रेष्ठ को यह पुरस्कार प्रदान किया। यह पुरस्कार हडको की नेतृत्व और विकास में प्रमुख निवेश पहलों को मान्यता देता है, जिसने कंपनी के त्वरित विकास में योगदान दिया है।

    नेतृत्व और विकास के माध्यम से व्यावसायिक उत्कृष्टता के लिए बीएमएल मुंजाल पुरस्कार उन संगठनों को मान्यता देते हैं जो व्यावसायिक उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए लोगों के विकास को एक उपकरण के रूप में उपयोग करते हुए सीखने और विकास के लिए अभिनव रणनीतियों को सफलतापूर्वक बनाते और लागू करते हैं।

    पुरस्कार मान्यता ने प्रतिस्पर्धी व्यावसायिक लाभ बनाए रखने के लिए त्वरित विकास और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए कर्मचारियों के सीखने और विकास में निवेश करने पर हडको के निरंतर ध्यान को उजागर किया।


  • वर्ष 2023-24 के लिए राजभाषा कार्यान्वयन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए हडको क्षेत्रीय कार्यालय गुवाहाटी को प्रथम पुरस्कार

    दिसंबर 2024

    दिनांक 12.12.2024 को आयोजित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) गुवाहाटी की 64वीं बैठक के दौरान वर्ष 2023-2024 के लिए राजभाषा कार्यान्वयन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए हडको क्षेत्रीय कार्यालय गुवाहाटी को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया।

    श्री पी के बसुमतारी, अध्यक्ष , नराकास (उपक्रम), गुवाहाटी के कर कमलों से राजभाषा चल वैजयंती शील्ड के साथ प्रशस्ति पत्र से हडको क्षेत्रीय कार्यालय गुवाहाटी को सम्मानित किया गया।


  • हडको क्षेत्रीय कार्यालय तिरुवनंतपुरम को राजभाषा कार्यान्वयन में सर्वश्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु नराकास द्वारा प्रथम पुरस्कार

    दिसंबर 2024

    टोलिक (उपक्रम) तिरुवनंतपुरम द्वारा वर्ष 2023-24 के अंतर्गत हडको क्षेत्रीय कार्यालय तिरुवनंतपुरम को राजभाषा कार्यान्वयन में सर्वश्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु प्रथम स्थान मिलने पर टोलिक चल बैजयंति, राजभाषा शील्ड और श्रेष्ठता प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। इसके अलावा क्षेत्रीय कार्यालय की गृह पत्रिका “संकल्प” को दूसरा स्थान मिलने पर टोलिक राजभाषा बैजयंति और श्रेष्ठता प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।

    टोलिक (उपक्रम) तिरुवनंतपुरम के सदस्य स्थापनाओं के संयुक्त हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह और टोलिक के 14वीं बैठक के अवसर पर दिनांक 10.12.2024 को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड और अध्यक्ष , टोलिक (उपक्रम) श्रीमती अनीता तम्पि, तिरुवनंतपुरम के कर कमलों से पुरस्कार क्षेत्रीय प्रमुख, श्री बी टी उमेश ने प्राप्त किया।


  • राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा हडको को राजभाषा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरस्कार

    सितम्बर 2024

    राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 14-15 सितंबर 2024 के दौरान भारत मंडपम, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में हिंदी दिवस एवं चतुर्थ अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संपूर्ण भारत में पहले केंद्र सरकार के कार्यालय से अनुमानित 8000 प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।

    इस दो दिवसीय भव्य आयोजन के दौरान राजभाषा विभाग द्वारा संपूर्ण देश में हिंदी को प्रोत्साहित करने की दिशा में गठित की हुई लगभग 530 राजभाषा समितियों में से केवल 09 समितियों को हिंदी में श्रेष्ठ कार्य के लिए चुना गया। इन समितियों में "क" क्षेत्र के लिए तीन समितियों, "ख" क्षेत्र के लिए तीन समितियां एवं "ग" क्षेत्र के लिए तीन समितियों को सम्मिलित करते हुए कुल मिलाकर 9 समितियों को पुरस्कृत किया गया। "क" क्षेत्र की तीन समितियों में से हडको की अध्यक्षता में कार्य कर रही नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, दिल्ली, उपक्रम- 2 द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया।

    श्री नित्यानंद राय माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, श्रीमती अंशुली आर्य, आईएएस, सचिव, राजभाषा, भारत सरकार के कर- कमलों से श्री संजय कुलश्रेष्ठ, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हडको तथा अध्यक्ष नराकास दिल्ली उपक्रम-2, श्री एम नागराज निदेशक कॉरपोरेट प्लानिंग, तथा श्री अशोक कुमार सदस्य सचिव ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।


  • हडको हैदराबाद को वर्ष 2023-2024 के लिए प्राप्त राजभाषा ट्रॉफी

    मई 2024

    दिनांक 28-05-2024 को ई सी आई एल, हैदराबाद में संपन्‍न नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (उपक्रम) की 59वीं अर्द्ध-वार्षिक बैठक में हडको, हैदराबाद क्षेत्रीय कार्यालय, को वर्ष 2023-2024 के लिए संघ की राजभाषा हिन्‍दी के उतकृष्‍ट कार्यान्‍वयन एवं राजभाषा हिन्‍दी के प्रचार-प्रसार में सराहनीय प्रयास के लिए अति लघु कार्यालयों की श्रेणी में राजभाषा ट्रॉफी प्राप्‍त हुआ । श्री अनुराग कुमार, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, ई सी आई एल, एवं अध्‍यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (उपक्रम) के अध्‍यक्षता में आयोजित इस बैठक में हडको से श्रीमती टी एच मीरा देवी, हिन्‍दी नोडल अधिकारी एवं श्री सी रजनी कांत, हिन्‍दी नोडल सहायक, ने बैठक में भाग लिया एवं ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र प्राप्‍त किया ।
    नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (उपक्रम), हैदराबाद-सिकंदराबाद की 59वीं अर्द्ध-वार्षिक बैठक में श्री अनुराग कुमार, अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, ई सी आई एल एवं श्री अनिर्बान कुमार विश्वास, उप निदेशक (कार्यान्वयन) के कर कमलों से राजभाषा ट्रॉफी प्राप्‍त करते हुए श्रीमती टी एच मीरा देवी हिन्‍दी नोडल अधिकारी एवं श्री सी रजनी कांत, हिन्‍दी नोडल सहायक हडको, हैदराबाद क्षेत्रीय कार्यालय


  • राजभाषा नीति के श्रेष्ठ कार्यान्वयन के लिए नराकास द्वारा हडको क्षेत्रीय कार्यालय तिरुवनन्तपुरम को प्रथम पुरस्कार

    दिसंबर 2023

    टोलिक (उपक्रम) की 18वीं बैठक और संयुक्त हिंदी पखवाड़ा के समापन समारोह 20 दिसंबर, 2023 को एचएलएल लाइफ़केयर लिमिटेड, सर्गम हॉल में आयोजित हुई। इस अवसर पर हडको क्षेत्रीय कार्यालय, तिरुवनंतपुरम को टोलिक (उपक्रम) तिरुवनंतपुरम द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए सर्वश्रेष्ठ राजभाषा कार्य-निष्पादन में प्रथम स्थान आने पर चल बैजयन्ती, टोलिक राजभाषा शील्ड तथा श्रेष्ठता प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ । यह पुरस्कार 20 दिसंबर, 2023 को श्री के. बेजी जोर्ज, आई.आर.टी.एस, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड आण्ड अध्यक्ष, टोलिक (उपक्रम) तिरुवनन्तपुरम एवं श्री सचिंदर मोहन शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक के करकमलों से क्षेत्रीय प्रमुख, श्री बी. टी उमेश ने प्राप्त किया।

    वर्ष 2022-23 में प्रकाशित उत्कृष्ट गृह पत्रिका के अंतर्गत “संकल्प” को द्वितीय पुरस्कार टोलिक राजभाषा वैजयंती तथा श्रेष्ठता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार भी श्री बी. टी उमेश, क्षेत्रीय प्रमुख ने ग्रहण किया।


  • गुवाहाटी क्षेत्रीय कार्यालय को वर्ष 2022-23 के लिए प्राप्त राजभाषा चल वैजंती शील्ड

    दिसंबर 2023

    नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) गुवाहाटी की 62वीं बैठक में टॉलिक ने दिनांक 19, दिसंबर 2023 को आयोजित बैठक में रिफाइनरी राजभाषा शील्ड योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन में सर्वोत्त्कृष्ट कार्य निष्पादन हेतु एवं महत्वपूर्ण उपलब्धियों के लिए हडको क्षेत्रीय कार्यालय , गुवाहाटी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
    श्री जी.के.गोयारी, अध्यक्ष, नराकास (उ) के करकमलों से राजभाषा चल वैजयंती शील्ड के साथ प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।


  • राजभाषा विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 की उत्कृष्ट गृह - पत्रिका के अंतर्गत देहरादून क्षेत्रीय कायार्लय की गृह पत्रिका देवालय के तृतीय अंक को प्रथम पुरस्कार

    नवंबर 2023

    भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, नगर राजभाषा कार्यान्वयन सिमित (कायार्लय-2), राजभाषा विभाग, देहरादून की वर्ष 2023-24 की द्वितीय छमाही बैठक दिनांक 18.11.2023 को ओएनजीसी, केडीएमआईपीई सभागार, देहरादून में श्री छबिल कुमार मेहर, उप निदेशक, राजभाषा विभाग, भारत सरकार, गाज़ियाबाद, श्रीमती आर.एस. नारायणी, अध्यक्षा नराकास, देहरादून एवं श्री चन्दन सुशील साजन, सदस्य सचिव, नराकास की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस छःमाही बैठक के पश्चात अध्यक्षा, नराकास, सदस्य सचिव, नराकास राजभाषा विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 हडको क्षेत्रीय कायार्लय, देहरादून की गहृ पित्रका 'देवालय' के तृतीय अकं को उत्कृष्ट गृह - पित्रका के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार (शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र) से सम्मानित किया गया जिसे क्षेत्रीय प्रमुख, श्री संजय भार्गव, संयुक्त महाप्रबंधक (वित्त )/नोडल अधिकारी (रा.भा.), श्री अशोक कुमार लालवानी एवं प्रबंधक(आईटी)/ नोडल सहायक(रा.भा.), श्री बलराम सिंह चौहान ने ग्रहण किया।


  • कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय को वर्ष 2022-2023 के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु पुरुस्कार

    अगस्त 2023

    राजभाषा के प्रचार प्रसार में निरंतर प्रयासरत रहते हुए हडको क्षेत्रीय कार्यालय, कोलकाता को वर्ष 2022-23 के लिए राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति नराकास, कोलकाता द्वारा सम्मानित किया गया।
    यह पुरस्कार दिनांक 25.08.2023 को होने वाली नराकास उपक्रम की अर्धवार्षिक समीक्षा बैठक में निम्न श्रेणी में दिया गया: राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु पुरस्कार, पत्रिका/ई-पत्रिका पुरस्कार श्रेणी में पुरस्कार।
    श्री देवेश चक्रवर्ती, क्षेत्रीय प्रमुख (प्रभारी), श्री दीपांकर दत्ता, हिंदी नोडल अधिकारी और श्री स्वरूप दास, हिंदी नोडल सहायक ने पुरस्कार प्राप्त किया।


  • पुरस्कार और सम्मान - अभिलेखागार में