| ‘हडको बिल्ड टेक-2014’ – भवन सामग्री प्रौद्योगिकी एवं सेवाओं, जमीन जायदाद एवं आवास वित्त की प्रदर्शनी में कांस्य मैडल की प्राप्ति। प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित 34वें भारत के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में हडको बिल्ड टेक 2014 के पवेलियन को पीएसयू, ईपीसी, बोर्डों एंव बैंकों की श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तीसरा स्थान मिला है। डॉ एम रवि कांत, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,हडको ने 27 नवंबर 2014 को एक भव्य समारोह में काफी धूमधाम के बीच हडको ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इस बिल्ड टेक प्रदर्शनी में आवास एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के वित्तपोषण पर ध्यान देते हुए अनवरत शहरी विकास में हडको के योगदान के साथ वास्तुविद्, आयोजना, लागत प्रभावी एवं टिकाऊ भवन सामग्रियों के इस्तेमाल, प्रौद्योगिकियों एवं सेवाओं तथा आपदा प्रबंधन के साथ-साथ ऊर्जा में दक्ष हरित भवनों इत्यादि को प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शनी में मूल्यांकन एवं परामर्श सेवाएं देते हुए जेएनएनयूआरएम एवं राजीव आवास योजना जैसे भारत सरकार के कार्यक्रमों में हडको की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से हडको द्वारा किए गए कार्य को भी दर्शाया गया। भवन निर्माण सामग्रियों के निर्माण उद्योग, जमीन, जायदाद, आन्तरिक सज्जा तथा आवास वित्तपोषण की अनेक कंपनियों ने हडको बिल्ड टेक 2014 में भाग लिया। हडको पवेलियन को वास्तु विद, आन्तरिक सज्जाग, डिजाइनरों, ठेकेदारों, सिविल इंजीनियरों तथा अनेक क्षेत्रों के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय परामर्शदाताओं की ओर से आशातीत सराहना मिलती रही है। इसके अलावा, इस क्षेत्र में विदेशी मॉडलों, उद्योग जगत के बड़े अधिकारियों, संगठनों के प्रमुख कार्यकारियों, मत-विचारकों एवं सरकारी अधिकारियों ने भी यहा की शोभा बढ़ाई। |