श्री संजीत, (डीआईएन: 09873776), आयु 51 वर्ष, सन् 1998 बैच के भारतीय रेलवे लेखा सेवा (आईआरएएस) अधिकारी हैं। वर्तमान में आप 12 दिसंबर, 2022 से भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं।
श्री संजीत, ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन विषय में मास्टर और एम.फिल डिग्री के साथ-साथ मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री भी प्राप्त की हुई है।
श्री संजीत के पास वित्त एवं लेखा, प्रशासन, प्रस्तावों के वित्तीय मूल्यांकन, व्यय एवं बजटीय मामलों, निविदा एवं अनुबंध प्रबंधन, खरीद एवं नीलामी, वेतन एवं भत्तों पर नीतिगत मामलों तथा लेखा-परीक्षा कार्य के क्षेत्र में लगभग 24 वर्षों का समृद्ध, विविध और बहु-विषयक अनुभव है। आपने विगत वर्षों में भारतीय रेलवे में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहकर कार्य किया है। सीओएनसीओआर, रेलवे के एक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम में आप महा प्रबंधक, वित्त एवं लेखा के तौर पर कार्य कर चुके हैं, उत्तर रेलवे में वित्तीय सलाहकार रह चुके हैं और वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक, लखनऊ के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
श्री संजीत ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों तथा कार्यशालाओं में भाग लिया है। आपने आईएसईएडी, सिंगापुर और आईसीएलआईएफ, मलेशिया के एडवांस प्रबंधन कार्यक्रम में भाग लिया है। आप यूरोपियन स्कूल ऑफ बिजनेस, लंदन और पेरिस में वित्त एवं लेखा तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा रहे हैं। आपने एंटवर्प, बेल्जियम में कंटेनर टर्मिनल प्रबंधन कार्यक्रम में भी भाग लिया है। साथ ही, सिंगापुर में आठवें वार्षिक भारतीय असीमित निवेशक सम्मेलन में भाग लिया है।
श्री संजीत ने ट्रैफिक लेखा कार्यालय में नए कंप्यूटर केंद्र की स्थापना और प्राइम के कार्यान्वयन, स्क्रैप के निपटान, ट्रैफिक सस्पेंस के समाशोधन कार्यों में महत्वपूर्ण भुमिका निभाई। इन सभी कार्यों के लिए समय-समय पर विभिन्न पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया है। आपको नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंशियल मैनेजमेंट से सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट से भी सम्मानित किया गया है।
श्री संजीत हडको के अलावा छह गैर-सूचीबद्ध कंपनियों और एक सूचीबद्ध कंपनी में नामित निदेशक के
रूप में निदेशक पद पर हैं। जिनके नाम हैं: हिंदुस्तान प्रीफैब लिमिटेड, गुजरात मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन
(जीएमआरसी) लिमिटेड, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड,
कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड, और एनबीसीसी (इंडिया)
लिमिटेड।