स्लम क्षेत्र के उन्नयन/सुधार तथा कम आय वर्ग की बसावट वाले भीतरी शहरी क्षेत्रों में शहरी गरीब की मदद के लिए ऐसी योजनाओं के अंतर्गत आवास बोर्डों, स्लम सफाई बोर्ड, विकास प्राधिकरणों, सुधार ट्रस्टों एवं स्थानीय निकासों आदि को ऋण दिए जाते हैं ।
बस्ती के नवीनीकरण के साथ ही आवास भीतरी शहर क्षेत्रों में जो मुख्य रूप से कम आय समूहों द्वारा बसे हुए हैं मे आवास उन्नयन के लिए शहरी गरीबों की मदद करें|