हडको की वित्तीय सहायता आवास मण्डलों, स्लम सफाई बोर्डों, विकास प्राधिकरणों, सुधार ट्रस्टों, स्थानीय निकायों तथा राज्य सरकारों द्वारा प्राधिकृत ऐसी अन्य एजेन्सियों को मुख्यत पुराने तथा जर्जर भवनों की मरम्मत तथा नवीकरण के लिए उपलब्ध है, जैसे :-
- ढांचा को मजबूत करना,
- छत को बदलना या उसकी मरम्मत,
- फिटिंग को बदलना या उसकी मरम्मत करना जैसे सफाई तथा जलापूर्ति व्यवस्था आदि
- नगरपालिका के नियमों के अनुसार और निवासियों के लिए अनिवार्य सुविधाओं की व्यवस्था के लिए भवन को अच्छी हालत में रखने के लिए आवश्यक कोई वस्तु।
- आवास इत्यादि के लिए आवश्यक सुविधाओं का प्रावधान |